स्वच्छ जल से ही जीवन सुरक्षित : महाचंद्र
पीएचइडी मंत्री ने नगर निगम क्षेत्र में 65 समरसेबुल पंप का किया शिलान्यासयोजना पर एक करोड़ 85 लाख रुपये होंगे खर्च तस्वीर-शिलान्यास करते मंत्री तस्वीर-17(आवश्यक )बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम का समग्र विकास होगा. क्योंकि विकास का मूल मंत्र लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम […]
पीएचइडी मंत्री ने नगर निगम क्षेत्र में 65 समरसेबुल पंप का किया शिलान्यासयोजना पर एक करोड़ 85 लाख रुपये होंगे खर्च तस्वीर-शिलान्यास करते मंत्री तस्वीर-17(आवश्यक )बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम का समग्र विकास होगा. क्योंकि विकास का मूल मंत्र लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के वार्ड 21 में 13वें वित्त निधि अंतर्गत 65 समरसेबुल पंप का शिलान्यास करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने व्यक्त किया. मंत्री डॉ सिंह ने बताया कि आज स्वच्छ जल से हमारा जीवन सुरक्षित है. इस मौके पर मंत्री डॉ सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर किया गया. महापौर संजय सिंह ने कहा कि नगर निगम को बिहार में बेहतर स्थान दिलाने का मेरा लक्ष्य है. मौके पर मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन, वार्ड पार्षद रामसागर चौधरी, धर्मेंद्र दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.विदित हो कि 65 समरसेबुल पंप के तहत एक करोड़ 85 लाख 90 हजार रुपये नगर निगम क्षेत्र में खर्च किये जायेंगे.