बाइक व ट्रक की भिड़ंत में युवक घायल
खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर शनिवार की देर शाम बाड़ा गांव स्थित कलाली के पास ट्रक बीआर 53 ए-4701 व मोटरसाइकिल बीआर 09 इ 1954 में जोदार भिड़ंत हो गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार समस्तीपुर जिले का रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ी दरगाह राम ध्यान महतो का पुत्र राम सकल महतो घायल हो गया. स्थानीय पुलिस-प्रशासन […]
खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर शनिवार की देर शाम बाड़ा गांव स्थित कलाली के पास ट्रक बीआर 53 ए-4701 व मोटरसाइकिल बीआर 09 इ 1954 में जोदार भिड़ंत हो गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार समस्तीपुर जिले का रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ी दरगाह राम ध्यान महतो का पुत्र राम सकल महतो घायल हो गया. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.