गला दबाकर युवक की हत्या
भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र के दादुपुर गांव स्थित एक कुऐं से दादुपुर निवासी स्व गणपति चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार चौधरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पाकर तेयाय ओपी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र के दादुपुर गांव स्थित एक कुऐं से दादुपुर निवासी स्व गणपति चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार चौधरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पाकर तेयाय ओपी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या अपराधियों ने बला दबाकर कर दी. साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को कुंए में डाल दिया. समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. भगवानपुर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष एवं तेघड़ा इंसपेक्टर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी.इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.