तसवीर- पोलियो ड्रॉप पिलाती जिलाधिकारीतसवीर-20 बेगूसराय(नगर). 18 से 22 जनवरी जनवरी तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को इस अभियान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी. वहीं मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के लिए 1281 डोर टू डोर एवं 267 ट्रांजिट टीम को लगाया गया है. इस अभियान में 5 लाख 56 हजार 347 घरों में जनम् से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इस मौके पर एसीएमओ डॉ विशंभर ठाकुर, डीपीएम शैलेशचंद्र युनिसेफ के संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी में प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र व डॉ अशोक कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. वहीं गढ़पुरा के प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं मटिहानी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पोलियो अभियान की शुरू आत की गयी. इसी तरह से जिले के बलिया, डंडारी, साहेबपुरकमाल, बरौनी, तेघड़ा समेत अन्य प्रखंडों में भी पोलियो अभियान की शुरू आत हुई.
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू
तसवीर- पोलियो ड्रॉप पिलाती जिलाधिकारीतसवीर-20 बेगूसराय(नगर). 18 से 22 जनवरी जनवरी तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को इस अभियान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी. वहीं मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement