मालगाड़ी रोक कर लूट लिया कोयला
गढ़हारा (बेगूसराय) : सोनपुर मंडल के सिमरिया स्टेशन एवं चकिया हॉल्ट के बीच रविवार की सुबह मालगाड़ी को रोक कर कोयला लूट लिया. कोयला लदी मालगाड़ी कांटी थर्मल पावर स्टेशन, मुजफ्फरपुर जा रही थी. कुछ अपराधी हाथीदह जंकशन के पास ट्रेन पर मालवाहक पर चढ़ कर वैकयूम कर ट्रेन को रोक दिया और कोयला लूट […]
गढ़हारा (बेगूसराय) : सोनपुर मंडल के सिमरिया स्टेशन एवं चकिया हॉल्ट के बीच रविवार की सुबह मालगाड़ी को रोक कर कोयला लूट लिया. कोयला लदी मालगाड़ी कांटी थर्मल पावर स्टेशन, मुजफ्फरपुर जा रही थी.
कुछ अपराधी हाथीदह जंकशन के पास ट्रेन पर मालवाहक पर चढ़ कर वैकयूम कर ट्रेन को रोक दिया और कोयला लूट लिया.