गरीबों के बीच कंबल का वितरण
तस्वीर-1-कंबल वितरण करते वार्ड पार्षद गढ़हारा. नगर पर्षद, बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या-सात के बारों रामपुर टोला में दर्जनों गरीब व असहाय परिवारों के बीच वार्ड पार्षद बलराम राय ने 25 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने जरूरत को ध्यान में रखते हुए शेष जरूरतमंद लोगों को भी भयानक ठंड से बचाव के लिए […]
तस्वीर-1-कंबल वितरण करते वार्ड पार्षद गढ़हारा. नगर पर्षद, बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या-सात के बारों रामपुर टोला में दर्जनों गरीब व असहाय परिवारों के बीच वार्ड पार्षद बलराम राय ने 25 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने जरूरत को ध्यान में रखते हुए शेष जरूरतमंद लोगों को भी भयानक ठंड से बचाव के लिए कंबल मिले. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग को लेकर ज्ञापन देने की बात कही. वहीं कंबल पाकर गरीब-गुरबा के चेहरे पर खुशी देखी गयी. उपस्थित लोगों ने वार्ड पार्षद श्री राय के उनके इस कार्य को सराहनीय बताया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मो चांद, मो जावेद, भरत दास, वेद प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.