गाड़ी चालक की पिटाई व छिनतई
नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर-किरतपुर निवासी गाड़ी चालक सुधीर सिंह को कुछ दबंगों ने पिटाई कर दो हजार रुपये व घड़ी छीन ली. चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दबंगों को मनचाही जगह पर गाड़ी से नहीं पहुंचाया था. इस घटना की बाबत चालक सुधीर सिंह ने सिंघौल ओपी में आवेदन दिया […]
नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर-किरतपुर निवासी गाड़ी चालक सुधीर सिंह को कुछ दबंगों ने पिटाई कर दो हजार रुपये व घड़ी छीन ली. चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दबंगों को मनचाही जगह पर गाड़ी से नहीं पहुंचाया था. इस घटना की बाबत चालक सुधीर सिंह ने सिंघौल ओपी में आवेदन दिया है. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.