profilePicture

जमील की संतानों की पढ़ाई का खर्च उठायेंगे सांसद चिराग

नीमाचांदपुरा. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने लोजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष स्व जमील आजाद के पैतृक घर हरदिया पहुंच कर उनके परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. स्व आजाद का सूना आंगन, विधवा पत्नी, बूढ़े मां-बाप व दो मासूम बच्चे को देख कर सांसद चिराग पासवान की आंखें भी नम हो गयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 5:02 PM

नीमाचांदपुरा. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने लोजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष स्व जमील आजाद के पैतृक घर हरदिया पहुंच कर उनके परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. स्व आजाद का सूना आंगन, विधवा पत्नी, बूढ़े मां-बाप व दो मासूम बच्चे को देख कर सांसद चिराग पासवान की आंखें भी नम हो गयी थीं. सांसद ने स्व आजाद की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई में खर्च उठाने की घोषणा भी की गयी. श्री पासवान ने कहा कि स्व जमील आजाद अपनी व्यक्तिव व कृतित्व की छाप छोड़ गये हैं. स्व आजाद अपनी मेहनत व कर्मठता की बदौलत चिलमिल पंचायत के टर्म पंसस भी रहे. उन्होंने आजाद के परिजनों को अपने घर का सदस्य बताया. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा नेता अजय टाइगर, स्थानीय सरपंच मो आजाद सहित कई वरीय लोजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version