बसही की टीम 30 रनों से विजयी
भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में खेले जा रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बसही एवं लखनपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें बसही की टीम ने 106 रन बनाया. वहीं लखनपुर की टीम 76 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस मौके पर 30 रनों से बसही की टीम ने जीत दर्ज की. […]
भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में खेले जा रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बसही एवं लखनपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें बसही की टीम ने 106 रन बनाया. वहीं लखनपुर की टीम 76 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस मौके पर 30 रनों से बसही की टीम ने जीत दर्ज की. मौके पर नीतीश, गौतम, राहुल, धीरज, बंटी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.