शोकहारा में कुर्की करने गयी पुलिस टीम पर हमला

महिला सहित चार लोग नामजद, प्राथमिकीबरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के शोकहारा-एक पंचायत में रविवार को शाम में बिजली चोरी करने के मामले में कुर्की करने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त के परिजनों ने हमला कर दिया. फुलवडि़या पुलिस को बिना कुर्की तामिला के ही बैरंग वापस खदेड़ दिया. घटना के संबंध में पुलिस टीम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:02 PM

महिला सहित चार लोग नामजद, प्राथमिकीबरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र के शोकहारा-एक पंचायत में रविवार को शाम में बिजली चोरी करने के मामले में कुर्की करने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त के परिजनों ने हमला कर दिया. फुलवडि़या पुलिस को बिना कुर्की तामिला के ही बैरंग वापस खदेड़ दिया. घटना के संबंध में पुलिस टीम पर हमला करने और सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप में फुलवडि़या थाना में कांड संख्या-09/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में शोकहारा निवासी बिजली चोरी करने के फरार आरोपित राम नारायण पोद्दार की पत्नी, पुत्र शिवम कुमार, शंकर कुमार उर्फ फूल कुमार, पुत्री निक्की कुमारी सहित कुल चार लोगों को नामजद किया गया है.फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि फुलवडि़या थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद दूबे बेगूसराय न्यायालय के आदेश पर पूरी टीम के साथ बिजली चोरी मामले में कुर्की करने के लिए कांड संख्या-48/14 के फरार अभियुक्त रामनारायण पोद्दार के घर पर की गयी थी. इसी दौरान अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार किया. बिना कुर्की तामिला के ही पुलिस को वापस लौटा दिया. इस मामले में फुलवडि़या थाने में घटना में शामिल दोषी लोगों के विरुद्ध न्याय संगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलवडि़या पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के उपरांत आरोपित सभी अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस आरोपितों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.