छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरित
छौड़ाही. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, भोजा में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक मद चार लाख दस हजार रुपये वितरित किये गये. प्रधानाध्यापक रमेंद्र कुमार रमण ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 8 वर्ग की विभिन्न कोटि के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक मद का 02 लाख 47 हजार 5 सौ […]
छौड़ाही. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, भोजा में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक मद चार लाख दस हजार रुपये वितरित किये गये. प्रधानाध्यापक रमेंद्र कुमार रमण ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 8 वर्ग की विभिन्न कोटि के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक मद का 02 लाख 47 हजार 5 सौ रुपये एवं छात्रवृत्ति मद के 01 लाख 93 हजार 2 सौ रुपये वितरित किये गये. वितरण कार्यक्रम में शिक्षा समिति अध्यक्ष सीता देवी, सचिव चानो देवी, शिक्षक रामाधार सिंह, अजित कुमार, डेजी चौधरी, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, तनुजा कुमारी के अलावे कई अभिभावक मौजूद थे.