23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध व लावा चढ़ाने की होड़

* नागपंचमी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ बेगूसराय (नगर) : नागपंचमी को लेकर शनिवार को गांव से शहर तक के मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक मंदिरों में दूध व लावा चढ़ाने के लिए होड़ मची रही. मंदिरों में भगत ने करतब भी दिखाया. इसे देखने के लिए […]

* नागपंचमी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेगूसराय (नगर) : नागपंचमी को लेकर शनिवार को गांव से शहर तक के मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक मंदिरों में दूध लावा चढ़ाने के लिए होड़ मची रही. मंदिरों में भगत ने करतब भी दिखाया. इसे देखने के लिए लोगों का मेला लगा रहा. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह देखा गया.

नागपंचमी के मौके पर मंदिरों में पारंपरिक भजन ग्रामीण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. बरौनी प्रखंड के सबौरा भगवती मंदिर में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में भक्तों खास कर महिलाओं ने खोइंछा भर कर माता की आराधना की. दूरदूर से लोगों ने इस मंदिर में पहुंच कर माता के दरबार में हाजिरी लगायी.

ज्ञात हो कि सबौरा भगवती मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां सिर्फ जिले ही नहीं, वरन जिले से बाहर से भी लोग पहुंच कर पूजाअर्चना करते हैं. बछवाड़ा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवती मंदिर नवादा और राजापुर में मेले का आयोजन किया गया. अपराह्न् में भगत ने गंगा स्नान कर सर्प निकाला और गहबर पर करतब दिखाया.

भगत का करतब देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम विभिन्न मंदिरों पर देखा गया. नारेपुर, रानी, अरबा, दादुपुर, विशनपुर आदि के मंदिरों पर मेले का दृश्य था. नवादा गांव में संध्या प्रहर भगवती जागरण का आयोजन किया गया. वीरपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

भगवती स्थान नौला, लक्ष्मीपुर,करीम टोल समेत अन्य भगवती मंदिरों में भक्तों ने माता की आराधना दूध और लावा चढ़ा कर की. सुबह से शाम तक भीड़ देखी गयी. छौड़ाही संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी का त्योहार शांतिपूर्वक वातावरण में मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने विषहर स्थान में झांप, दूध, लावा चढ़ा कर कई स्थानों पर भजनकीर्तन का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें