दहिया भगवानपुर की टीम विजयी
भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय मैदान में खेले जा रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में दहिया भगवानपुर एवं बनबारीपुर टीम के बीच खेला गया. दहिया भगवानपुर की टीम ने 13 ओवर में 78 रन बनाये. जवाब में बनबारीपुर की टीम ने 48 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मौके पर एंपायर धीरज, नंदलाल […]
भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय मैदान में खेले जा रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में दहिया भगवानपुर एवं बनबारीपुर टीम के बीच खेला गया. दहिया भगवानपुर की टीम ने 13 ओवर में 78 रन बनाये. जवाब में बनबारीपुर की टीम ने 48 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मौके पर एंपायर धीरज, नंदलाल एवं आयोजक टीम के राहुल, नीतीश, गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.