शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं

संकुलस्तरीय मेला शुरू साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय अक्षर मेला प्रारंभ हो गया. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित मेले का उद्घाटन करते हुए साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है. उन्होंने तालिमी मरकज केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:02 PM

संकुलस्तरीय मेला शुरू साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय अक्षर मेला प्रारंभ हो गया. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित मेले का उद्घाटन करते हुए साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है. उन्होंने तालिमी मरकज केंद्र के नवसाक्षर महिलाओं को स्वयं पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल भेजने का आह्वान किया. संकुल स्तरीय अक्षर मेले में भाषा, गणित के पाठ पर भी चर्चा की गयी और नवसाक्षरों के बीच अंक दौड़, अक्षर दौड़ और गीत प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले नवसाक्षरों को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण एवं केआरपी ने स्वयं सहायता समूह के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रत्येक तालीमी मरकज केंद्र पर एक-एक स्वयं सहायता समूह बनाने पर बल दिया, ताकि नवसाक्षर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाय. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी, मो इजराइल, रफउत अंजूम, गजेंद्र पंडित व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version