वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन
तस्वीर-कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक तस्वीर-5बलिया. प्रखंड क्षेत्र के मीरअलीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को जगदंबा क्लब, मीरअलीपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्व शालीग्राम सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक श्रीनारायण यादव ने किया. खिलाडि़यों से परिचय विधायक श्रीनारायण यादव, एसडीओ मुकेश पांडेय व एएसपी कुमार आशीष ने लिया. मैच में मीरअलीपुर की […]
तस्वीर-कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक तस्वीर-5बलिया. प्रखंड क्षेत्र के मीरअलीपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को जगदंबा क्लब, मीरअलीपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्व शालीग्राम सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक श्रीनारायण यादव ने किया. खिलाडि़यों से परिचय विधायक श्रीनारायण यादव, एसडीओ मुकेश पांडेय व एएसपी कुमार आशीष ने लिया. मैच में मीरअलीपुर की टीम ने वनद्वार की टीम को 3-0 से हरा दिया. मैच के अंत में पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री जमशेद असरफ ने भी खिलाडि़यों का हौसला बुलंद करते हुए कहा खेल में भी भविष्य की असीम संभावनाएं है. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता राकेश सिंह, राजद अध्यक्ष मोती लाल यादव, नगर अध्यक्ष जयशंकर रस्तोगी, मो जमाल, अजय कुमार, अनिल सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.