बेगूसराय ने बलिया को तीन विकेट से हराया
बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र की आदर्श ग्राम तेतरी के पुनर्वास मैदान में चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच बेगूसराय और बलिया टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 190 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम ने […]
बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र की आदर्श ग्राम तेतरी के पुनर्वास मैदान में चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच बेगूसराय और बलिया टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 190 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम ने सात विकेट खोकर मैच तीन विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच बेगूसराय के आशीष कुमार ने को दिया गया. आशीष ने 28 गेंद पर 43 रन बनाया तथा तीन विकेट भी लिया. मौके पर प्रमुख अनिल कुमार राय, शिव पूजन मेहता, डॉ मनोज, शशिरंजन सहित कई गण्यमान्य लोग व सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.