युवाओं की बदौलत ही भाजपा लिखेगी परिवर्तन का इतिहास : रजनीश (आवश्यक)
तसवीर-सदस्यता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेतातसवीर-7 (आवश्यक) भाजपा ने 200 छात्रों को बनाया भाजपा का सदस्यबेगूसराय (नगर). युवा वर्ग ने ही समाज में परिवर्तन का इतिहास लिखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जो परिवर्तन का इतिहास लिख रही है. युवा वर्ग उसका सशक्त वाहक है. उक्त बातें भाजपा जिला वाणिज्य […]
तसवीर-सदस्यता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेतातसवीर-7 (आवश्यक) भाजपा ने 200 छात्रों को बनाया भाजपा का सदस्यबेगूसराय (नगर). युवा वर्ग ने ही समाज में परिवर्तन का इतिहास लिखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जो परिवर्तन का इतिहास लिख रही है. युवा वर्ग उसका सशक्त वाहक है. उक्त बातें भाजपा जिला वाणिज्य मंच के तत्वावधान में शहर की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित युवा निर्माण संस्थान परिसर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित क रते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं.भाजपा अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि भाजपा युवाओं के बीच शिक्षा, सेवा व संस्कार के साथ राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन के लिए भाजपा युवाओं को बड़ी संख्या में जोड़ने का काम कर रही है. इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस मौके पर कार्यक्रम को भाजपा नेता वीरेंद्र मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह व नागेश्वर महतो ने संबोधित किया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष विवेक गौतम ने कहा कि मंच लगातार युवाओं के बीच कार्यशाला आयोजित कर भाजपा के सिद्धांत एवं सरकार से युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा है.
