ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत लगाया गया कैंप
छौड़ाही. ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत बुधवार को अंचल की सहुरी पंचायत अंतर्गत अपग्रेड मिडिल स्कूल, वाजितपुर में कैंप आयोजित किया गया. कैंप में अंचलाधिकारी संतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में 250 परचाधारियों ने अपने परचे जमा किये. अंचलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वाजिब परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए संपूर्ण राज्य […]
छौड़ाही. ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत बुधवार को अंचल की सहुरी पंचायत अंतर्गत अपग्रेड मिडिल स्कूल, वाजितपुर में कैंप आयोजित किया गया. कैंप में अंचलाधिकारी संतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में 250 परचाधारियों ने अपने परचे जमा किये. अंचलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वाजिब परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने के लिए संपूर्ण राज्य में ऑपरेशन दखल-दहानी चलाया जा रहा है. इसी के तहत अंचल की विभिन्न पंचायतों में कैंप आयोजित कर वाजिब परचाधारियों को जमीन पर हक दिलवाने की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि 250 परचाधारियों में से महज एक परचाधारी को जमीन पर दखल नहीं है. जांच उपरांत उक्त परचाधारी को जमीन पर दखल दिलाया जायेगा. शिविर में सीआइ संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी बैजनाथ मिश्र, प्रतिनियुक्त अमीन राजनीति राय, मुखिया स्वराज यादव के अलावे कई लोग मौजूद थे.