सांईं बाबा मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा (आवश्यक )

मंदिर ट्रस्टी व समाजसेवी की भूमिका सराहनीय (आवश्यक )बेगूसराय (नगर). सद्गुरू सांईं बाबा फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर सांईं बाबा के मंदिर निर्माण कार्य लाखो कर्पूरी हाइ स्कूल के सामने हो रही है. मंदिर की छत के प्रथम तल तक कार्य संपन्न हो गया है. ज्ञात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:02 PM

मंदिर ट्रस्टी व समाजसेवी की भूमिका सराहनीय (आवश्यक )बेगूसराय (नगर). सद्गुरू सांईं बाबा फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर सांईं बाबा के मंदिर निर्माण कार्य लाखो कर्पूरी हाइ स्कूल के सामने हो रही है. मंदिर की छत के प्रथम तल तक कार्य संपन्न हो गया है. ज्ञात हो कि सांईं बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य विगत एक वर्ष से शुरू है. मंदिर के निर्माण कार्य में आमजन, कार्यसेवक एवं फाउंडेशन के सदस्यगण विजय महाराज, विनायक राय, पंकज पासवान, अविनाश, राकेश, किरण, संजय कुमार, संजय सिंह, मुन्नाजी, पंकज,अमित जायसवाल, श्रवण कुमार, साधो सहनी आदि लोगों की उपस्थिति एवं सहयोग से मंदिर की छत की ढलाई संपन्न हुई. सदस्यों के अनुसार 2015 की विजयादशमी तक मंदिर निर्माण कार्य को पूरा होने का संकल्प मंदिर प्रांगण में सभी लोगों ने एक स्वर से लिया. उक्त बातों की जानकारी मंदिर ट्रस्टी के प्रधान विनय कुमार महाराज अधिवक्ता व ट्रस्टी के सदस्य संजय सिंह समाजसेवी ने दी.

Next Article

Exit mobile version