गरीबों को हक दिलाने को होगा संघर्ष

माकपा लोकल कमेटी की संकल्प सभा गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के राष्ट्रपति को बुलाये जाने के विरोध में धरना कल तस्वीर-सभा में उपस्थित कार्यकर्ता तस्वीर-1साहेबपुरकमाल. सीपीआइ एम की लोकल कमेटी साहेबपुरकमाल के तत्वावधान में रहुआ गांव में कामेश्वर महतो की 15 वीं संकल्प सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रमीला देवी ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:02 PM

माकपा लोकल कमेटी की संकल्प सभा गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के राष्ट्रपति को बुलाये जाने के विरोध में धरना कल तस्वीर-सभा में उपस्थित कार्यकर्ता तस्वीर-1साहेबपुरकमाल. सीपीआइ एम की लोकल कमेटी साहेबपुरकमाल के तत्वावधान में रहुआ गांव में कामेश्वर महतो की 15 वीं संकल्प सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रमीला देवी ने की तथा संचालन लोकल कमेटी के सचिव दयानिधि चौधरी ने किया. सीपीआइ एम के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हमारे सामने जो चुनौतियां हैं, उनमें गरीबों को हक दिलाना, साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाना आदि है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाना गलत है. इसके खिलाफ 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देने का एलान किया. सभा का शुभारंभ महेंद्र यादव का शहीद गीत से हुआ, जबकि लोकल कमेटी द्वारा कामेश्वर महतो के परिवार को नया वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर जिला सचिव सुरेश यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, किसान सेल सचिव विद्यानंद यादव, महेंद्र यादव, दुलीचंद यादव, कपिलदेव ठाकुर, गोपी साह आदि ने भी संकल्प सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version