भगवानपुर के प्रखंड प्रमुख को भेजा जेल
भगवानपुर. भगवानपुर के प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रमुख थाना कांड संख्या-180/2014 के आरोपित थे. विदित हो कि नवंबर, 2014 में प्रमुख पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को खारिज हो जाने के बाद दो पंससों ने प्रमुख पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था. […]
भगवानपुर. भगवानपुर के प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रमुख थाना कांड संख्या-180/2014 के आरोपित थे. विदित हो कि नवंबर, 2014 में प्रमुख पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को खारिज हो जाने के बाद दो पंससों ने प्रमुख पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था. वहीं, प्रमुख ने मुकदमे को अपने राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया.