जीडी कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड में नामांकन शुरू
काउंटरों पर लग रहीं लंबी-लंबी कतारें अतिरिक्त काउंटर नहीं होने से बढ़ी परेशानी तस्वीर-नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ तस्वीर-20बेगूसराय(नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में एक बार फिर नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने लगी है. स्नातक तृतीय खंड में नामांकन 19 जनवरी से हो रहा है. कॉलेज के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के […]
काउंटरों पर लग रहीं लंबी-लंबी कतारें अतिरिक्त काउंटर नहीं होने से बढ़ी परेशानी तस्वीर-नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ तस्वीर-20बेगूसराय(नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में एक बार फिर नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने लगी है. स्नातक तृतीय खंड में नामांकन 19 जनवरी से हो रहा है. कॉलेज के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विभिन्न काउंटरों पर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. हालांकि कर्मचारियों के अभाव में अतिरिक्त काउंटर नहीं होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के कला भवन के दक्षिणी हिस्से में छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. विदित हो कि महाविद्यालय में केवल नामांकन और परीक्षा प्रपत्र भरने के समय ही छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जाती है. जबकि वर्ग में उपस्थिति के नाम पर दो-चार छात्र-छात्राएं देखे जाते हैं.