जिला बनाओ अभियान समिति की बैठक
बखरी. जिला बनाओ अभियान समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक ओशो कॉम्प्लेक्स सभागार में बनवारी लाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समिति के संयोजक अजय साहु ने संघर्ष की रूपरेखा पर गहन चर्चा की. श्री साहु ने कहा यह बखरी की भूमि है. हमलोगों ने संघर्ष कर अनुमंडल लिया. अब जिले भी लेंगे.नगर पार्षद […]
बखरी. जिला बनाओ अभियान समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक ओशो कॉम्प्लेक्स सभागार में बनवारी लाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समिति के संयोजक अजय साहु ने संघर्ष की रूपरेखा पर गहन चर्चा की. श्री साहु ने कहा यह बखरी की भूमि है. हमलोगों ने संघर्ष कर अनुमंडल लिया. अब जिले भी लेंगे.नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा शासन और प्रशासन द्वारा लगातार बखरी के साथ हकमारी हो रही है.आजादी के 67 साल बाद भी बखरी विकास से वंचित है.27 जनवरी को राजनीतिक,सामाजिक एवं बुद्घिजीवियों तथा आम जनता की विस्तृत बैठक करने का निर्णय लिया गया.बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामशंकर पासवान, महासचिव विष्णुदेव मालाकार,पंसस योगेंद्र राय, पंकज पासवान, कांग्रेस के कमलेश कंचन, केदार केसरी, संयोजक सुमन जीत सुमन आदि उपस्थित होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया.