केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून से किसानों को परेशानी
तस्वीर-अध्यादेश को लेकर विरोध जताते विधायक तस्वीर-14चेरियाबरियारपुर. केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून के सामान है.सरकार उक्त अध्यादेश लाकर किसानों की हकमारी कर रही है.उक्त बातें यूथ कांग्रेस चरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाध्यक्ष प्रभात भारती ने कहा.विधायक मंजू वर्मा ने कही केंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से देश पूंजीपति एवं […]
तस्वीर-अध्यादेश को लेकर विरोध जताते विधायक तस्वीर-14चेरियाबरियारपुर. केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून के सामान है.सरकार उक्त अध्यादेश लाकर किसानों की हकमारी कर रही है.उक्त बातें यूथ कांग्रेस चरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाध्यक्ष प्रभात भारती ने कहा.विधायक मंजू वर्मा ने कही केंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से देश पूंजीपति एवं व्यवसायियों को दिन-बदिन फायदा होगा.जबकि गरीब-गुरबा किसानों के लिए ना तो वकील की दलील और ना ही अपील का हक रहेगा.मौके पर जदयू विधायक ने उक्त कानून के विरोध में स्वयं एवं सरकार भी कांग्रेस के साथ खड़ी रहने की बात कही.मौके पर जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय चौधरी, पंकज कुमार शिशु,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार राणा उर्फ बबलू कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.