विस क्षेत्रों में बनेंगे 25-25 हजार सदस्य

बेगूसराय(नगर) : भाजपा के हर कार्यकर्ता का लक्ष्य 31 मार्च तक अधिक-से-अधिक सदस्य बनाना है. इसके तहत पूरे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सदस्यता अभियान के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. उक्त बातें जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने शहर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में उमड़ती भीड़ इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:20 AM

बेगूसराय(नगर) : भाजपा के हर कार्यकर्ता का लक्ष्य 31 मार्च तक अधिक-से-अधिक सदस्य बनाना है. इसके तहत पूरे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सदस्यता अभियान के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. उक्त बातें जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने शहर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में उमड़ती भीड़ इस बात का परिचायक है कि आम जनमानस में भाजपा अपनी पैठ बना रही है. बिहार के लोगों ने मात्र सात माह में नरेंद्र मोदी में अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं.

सदस्यता प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य हमने रखा है. इस मौके पर अनुसूचित मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी अनिल भारती, जिला महामंत्री जयराम दास, जिला कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा, राजकुमार झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.

Next Article

Exit mobile version