संकुलस्तरीय अक्षर मेले का समापन

साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुलस्तरीय अक्षर मेला संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, सनहा नया में संपन्न हुआ. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजूली देवी ने किया. मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि महिला अगर साक्षर होगी, तो उसका पूरा परिवार साक्षर होगा. इसलिए हर महिला और बालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:02 PM

साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुलस्तरीय अक्षर मेला संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, सनहा नया में संपन्न हुआ. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजूली देवी ने किया. मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि महिला अगर साक्षर होगी, तो उसका पूरा परिवार साक्षर होगा. इसलिए हर महिला और बालिका को शिक्षित होना जरूरी है. मेले के अवसर पर नवसाक्षर महिला के बीच गीत, अक्षर दौड़ व अंक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर केआरपी के अलावे शिक्षक परमानंद सिंह, वरीय प्रेरक निरंजन कुमार, प्रेरक उषा कुमारी तथा शिक्षा स्वयंसेवक फरजान परवीण भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version