सामाजिक न्याय के असली पुरोद्धा थे रामजी सहनी : डॉ भोला

तस्वीर-3-श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह जनता हाइस्कूल, चांदपुरा में लगेगी ब्रोंज की मूर्तिनीमाचांदपुरा. सामाजिक न्याय के असली पुरोद्धा थे रामजी बाबू. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान व त्याग क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है. उक्त बातें सांसद भोला सिंह ने गुरुवार को चांदपुरा गांव में दिवंगत समाजवादी नेता रामजी सहनी के निधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

तस्वीर-3-श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह जनता हाइस्कूल, चांदपुरा में लगेगी ब्रोंज की मूर्तिनीमाचांदपुरा. सामाजिक न्याय के असली पुरोद्धा थे रामजी बाबू. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान व त्याग क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है. उक्त बातें सांसद भोला सिंह ने गुरुवार को चांदपुरा गांव में दिवंगत समाजवादी नेता रामजी सहनी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मत्स्यजीवी मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामपुकार सहनी ने की. सांसद ने दिवंगत नेता के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके याद में जनता हाइस्कूल चांदपुरा में ब्रोंज की मूर्ति लगाने की घोषणा की. विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए आजीवन संघर्षरत रामजी बाबू के सपने को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब ने दिवंगत नेता को गरीबों का मसीहा बताया. श्रद्धांजलि समारोह का उद्घाटन सदर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार व मक्का अनुसंधान केंद्र, कुसमहौत के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एसबी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा नेता सर्वेश कुमार, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू, मुखिया शंकर शर्मा आदि ने दिवगंत नेता के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version