चकिया : चकिया थाना अंतर्गत राजेंद्र पुल के समीप उत्तरी छोड़ पर स्थित हाइटगेज के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार हुगली निवासी राखल रूई दास की मौत घटनास्थल पर ही गयी. घटना की जानकारी मिलते ही चकिया थानाप्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रात: जानकारी के अनुसार मृतक लखीसराय में बंधन फाइनेंस प्राइवेट कंपनी में रीजनल मैनेजर था और कंपनी के काम से बीहट शाखा जा रहा था. इसी क्रम में राजेंद्र पुल के समीप उक्त दुर्घटना घट गयी. मृतक के पास से पुलिस को 23 हजार रुपया, मोबाइल एवं एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ. उसी के आधार पर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. हादसे के बाद अज्ञात वाहनचालक गाड़ी सहित फरार हो गया. वहीं मृतक की मोटरसाइकिल को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया.