profilePicture

आठवें इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में संत जोसेफ स्कूल के छात्र ने जिले का बढ़ाया गौरव

तसवीर-12(आवश्यक) परिणाम आने के बाद मुंह मीठा कराते स्कूल के निदेशकबेगूसराय (नगर). आठवें इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग के छात्र आलोक कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान लाकर बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरे बिहार प्रदेश का नाम रोशन किया है. इंटरनेशनल मैथेमेटिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

तसवीर-12(आवश्यक) परिणाम आने के बाद मुंह मीठा कराते स्कूल के निदेशकबेगूसराय (नगर). आठवें इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग के छात्र आलोक कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान लाकर बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरे बिहार प्रदेश का नाम रोशन किया है. इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड में अनेक राष्ट्रों के 1400 से अधिक शहरों में अवस्थित 27,000 से अधिक स्कूल के लाखों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षाफल की सूचना मिलते ही संत जोसेफ स्कूल में खुशी का माहौल देखा गया. इस मौके पर सफल छात्र आलोक की मां रंजु देवी एवं पिता रामदीरी निवासी विधानचंद्र सिंह का मुंह मीठा स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने कराया. इस मौके पर छात्र आलोक ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लेना जीवन का उद्देश्य है. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एबी झा,प्रबंधक कुमार पल्लव समेत विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version