अपराध की योजना बनाते सात अपराधी गिरफ्तार

तसवीर19-गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल व 14 कारतूस बरामदपकड़े गये अपराधियों का रिकॉर्ड जानने के लिए फाइलों को खंगाला जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते समय सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

तसवीर19-गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल व 14 कारतूस बरामदपकड़े गये अपराधियों का रिकॉर्ड जानने के लिए फाइलों को खंगाला जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते समय सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. बेगूसराय (नगर). नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रामानुज प्रसाद के घर से हुई है. पकड़े गये अपराधियों में ग्रुप का सरगना अनुज कुमार, रामबाबू महतो, बाबू साहेब, अजय कुमार, विकास कुमार सभी विशनपुर का रहनेवाले हैं. जबकि दो अन्य अपराधी चंदन कुमार और गगन कुमार पचंबा मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का रिकॉर्ड जानने के लिए फाइलों को खंगाला जा रहा है. इस मौके पर अवर निरीक्षक एलबी सिंह, रमाणी समेत अन्य जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष के अनुसार एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर की जा रही छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

Next Article

Exit mobile version