जर्जर पुल का निरीक्षण
भगवानपुर. डीएम सीमा त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रखंड के भगवानपुर-संजात पथ में बने लोहा पुल एवं जगदीशपुर पुल सहित अन्य जर्जर पुलों का निरीक्षण किया. विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विद्याभूषण पासवान, बीडीओ रविरंजन, सीओ रेणु रानी गुप्ता एवं जिला तथा प्रखंड के अधिकारी सहित पुल के विभागीय अधिकारी […]
भगवानपुर. डीएम सीमा त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रखंड के भगवानपुर-संजात पथ में बने लोहा पुल एवं जगदीशपुर पुल सहित अन्य जर्जर पुलों का निरीक्षण किया. विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विद्याभूषण पासवान, बीडीओ रविरंजन, सीओ रेणु रानी गुप्ता एवं जिला तथा प्रखंड के अधिकारी सहित पुल के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.