24 कुंडीय तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ आरंभ

तस्वीर-11-कलश यात्रा में भाग लेती कन्याएं 501 कन्याओं ने लिया कलश शोभायात्रा में भागखोदाबंदपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आरंभ किया गया. गायत्री महायज्ञ में कलश स्थापना के लिए 501 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

तस्वीर-11-कलश यात्रा में भाग लेती कन्याएं 501 कन्याओं ने लिया कलश शोभायात्रा में भागखोदाबंदपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आरंभ किया गया. गायत्री महायज्ञ में कलश स्थापना के लिए 501 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल के निकट से निकाली गयी. जो मलमल्ला, मेघौल, पेठिया, खोदाबंदपुर चौक, तारा चौक, बरियारपुर पूर्वी,चकवा व खोदाबंदपुर गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलशयात्रा के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य सह जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ कराया जा रहा है. उक्त महायज्ञ को सफल बनाने के लिए नरेंद्र प्रसाद, जवाहर महतो, नंदलाल ठाकुर, बैजनाथ सहनी, प्रवीण कुमार, दीपेंद्र कुमार सहित दर्जनों गायत्री परिवार से जुड़े लोग महायज्ञ कार्यों में लगे हंै.

Next Article

Exit mobile version