केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अधिनियम का युवा कांग्रेस ने किया विरोध, समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के आलोक में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम के खिलाफ समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का यह काला कानून है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के आलोक में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम के खिलाफ समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की.

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का यह काला कानून है. इसके खिलाफ हम जोरदार तरीके से आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अधिनियम किसान, दलित, पिछड़ों के साथ हकमारी है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव के दौरान झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर सत्ता पर काबिज हो गयी. कम समय में ही इस सरकार से लोग त्रस्त हो गये हैं.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वयक अनुपम कुमार अन्नु ने इस अधिनियम का कड़ा विरोध किया. मौके पर कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लु, सुजीत कुमार चौधरी, विनोद महतो, रौशन कुमार, प्रभात भारती, रुचि कुमारी, अर्जुन सिंह, संजय यादव, नारायण प्रसाद सिंह, अभिनव कुमार अकेला, डॉ रजनीश कुमार, निरंजन चौधरी, ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version