खोज परीक्षा से निखरती है प्रतिभा

सदानंदपुर में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह अभाविप ने किया था परीक्षा का आयोजनबलिया. प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह अभाविप द्वारा आयोजित किया गया. संचालन छात्र नेता अभिषेक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री कमलेश पाठक ने किया. समारोह को मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

सदानंदपुर में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह अभाविप ने किया था परीक्षा का आयोजनबलिया. प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह अभाविप द्वारा आयोजित किया गया. संचालन छात्र नेता अभिषेक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री कमलेश पाठक ने किया. समारोह को मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह, प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी, नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल कुमार ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर है. इस परीक्षा में जिले के आठ हजार प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिसमें बलिया से सात सौ बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रदुम्मन कुमार को टाइटन घड़ी, द्वितीय स्थान प्राप्त काजल कुमारी को ट्रैक सूट एवं तृतीय स्थान प्राप्त गौरव कुमार को कल्कुलेटर सहित 25 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कई गण्यमान्य लोग एवं सफल प्रतिभागी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version