उज्जवल भविष्य की कामना की / कंपा
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्थानों एवं गांव व टोलों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर माता सरस्वती से उज्जवल भविष्य की कामना की है. बीएल शिक्षक संस्थान, दहिया भगवानपुर व रसलपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण सहित विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती […]
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्थानों एवं गांव व टोलों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर माता सरस्वती से उज्जवल भविष्य की कामना की है. बीएल शिक्षक संस्थान, दहिया भगवानपुर व रसलपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण सहित विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की पूजा की गयी. बलिया संवाददाता के अनुसार : बलिया एवं डंडारी क्षेत्र के सभी विद्यालयों सहित नगर व देहाती क्षेत्र में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. साथ ही कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. सुबह में ही बच्चे स्नान कर पहले घर में पूजा की, फिर विद्यालय पहुंच कर पूजा-अर्चना की.तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से विद्या की देवी की पूजा की गयी. वहीं, मिलन कॉमर्स क्लासेज द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भूमि उपसमाहर्ता रवि कुमार, तेघड़ा के बीडीओ अतुल प्रसाद व भगवानपुर के बीडीओ रविरंजन कुमार ने किया. भूमि उपसमाहर्ता श्री कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा खास तौर से छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण पूजा है. मौके पर संस्था के निदेशक राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार, दीक्षा कुमारी, शीतल, स्नेहा, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.मटिहानी संवाददाता के अनुसार : जगह-जगह मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. न्यू नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब, गोदरगामा द्वारा आकर्षक मूर्ति की स्थापना की गयी. दिन भर पूजा करनेवालों का तांता लगा रहा. वहीं, लवहरचक पुरानी दुर्गा स्थान, बड़ी सार्वजनिक दुर्गा स्थान, नॉलेज कोचिंग संस्थान, बेगूसराय एवं प्रखंड के विभिन्न गांव में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी.