बेगूसराय (नगर). 2012 में निर्धारित विभिन्न मार्गों में चलनेवाले वाहन यात्रा भाड़े में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गयी है. जिला परिवहन महासंघ, बेगूसराय द्वारा प्रस्तावित भाड़ा वाहन स्वामी द्वारा विभिन्न मार्गों पर वसूला जा रहा. वास्तविक भाड़ा, डीजल एवं अन्य सामग्री को मूल्य में बढ़ोतरी के आलोक में जिला परिवहन समिति की बैठक के बाद 23 जनवरी, 2015 से दूरी के आधार पर 2012 में निर्धारित भाड़े में 28 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. सभी वाहन स्वामी को निर्धारित किराये का प्रदर्शन अपने-अपने वाहन में कर देने का निर्देश भी जारी किया गया है. इस फैसले से अब बेगूसराय से मोकामा 23 रुपये, बेगूसराय से बरौनी जंकशन 17 रुपये व बरौनी अंचल 13 रुपये, बेगूसराय से बीहट 15 रुपये, बेगूसराय से जीरोमाइल नौ रुपये यात्री को किराया देना होगा. जो वाहन स्वामी निर्धारित से अधिक किराया लेंगे व वाहन में किराया को प्रदर्शित नहीं करेंगे, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यात्री भाड़े में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी
बेगूसराय (नगर). 2012 में निर्धारित विभिन्न मार्गों में चलनेवाले वाहन यात्रा भाड़े में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गयी है. जिला परिवहन महासंघ, बेगूसराय द्वारा प्रस्तावित भाड़ा वाहन स्वामी द्वारा विभिन्न मार्गों पर वसूला जा रहा. वास्तविक भाड़ा, डीजल एवं अन्य सामग्री को मूल्य में बढ़ोतरी के आलोक में जिला परिवहन समिति की बैठक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है