अनुमंडल सभागार में पैक्स अध्यक्षों की बैठक

तेघड़ा. अनुमंडल सभागार में शनिवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने अध्यक्षों के साथ किसानों के बीच हो रही उर्वरकों की समस्या सुन कर कहा कि उस पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी और उर्वरकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

तेघड़ा. अनुमंडल सभागार में शनिवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने अध्यक्षों के साथ किसानों के बीच हो रही उर्वरकों की समस्या सुन कर कहा कि उस पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी और उर्वरकों की कमी नहीं होने दी जायेगी. अध्यक्षों ने जोर- शोर से मामला उठाने के बाद 25 प्रतिशत उर्वरक प्राइवेट कंपनी का पैक्स को उपलब्ध कराया जायेगा. इससे किसानों को उर्वरक के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि पैक्स को ससमय उर्वरक उपलब्ध हो, तो बाजार में मूल्य नियंत्रण के साथ उर्वरक पर्याप्त मात्रा में मिल पायेगा. थोक विक्रेता की मनमानी नहीं चलेगी. बैठक में अनुमंडल के बीडीओ रविरंजन, अतुल प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष कार्तिक सिंह, रामनरेश राय, संजय सिंह, जनार्दन यादव, अभिषेक सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.