निरीक्षण के बाद लोगों में जगी आस
भगवानपुर. डीएम सीमा त्रिपाठी द्वारा भगवानपुर संजात लोहा पुल के निरीक्षण किये जाने से ध्वस्त पुल के निर्माण की दिशा में आस जगी है. स्थानीय लोगों सहित संजात पंचायत की मुखिया रेखा देवी, नरहरिपुर पंचायत के मुखिया उदय शंकर, किरतपुर मुखिया रामाशीष सहनी सहित आदि ने शीघ्र पुल निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि […]
भगवानपुर. डीएम सीमा त्रिपाठी द्वारा भगवानपुर संजात लोहा पुल के निरीक्षण किये जाने से ध्वस्त पुल के निर्माण की दिशा में आस जगी है. स्थानीय लोगों सहित संजात पंचायत की मुखिया रेखा देवी, नरहरिपुर पंचायत के मुखिया उदय शंकर, किरतपुर मुखिया रामाशीष सहनी सहित आदि ने शीघ्र पुल निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.