ओबामा की भारत यात्रा का वामपंथियों ने जताया विरोध

तसवीर-पुतला दहन करते वामपंथी नेतातसवीर-12मार्च निकाल कर जलाया पुतलाबेगूसराय (नगर). ओबामा की भारत यात्रा के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत भाकपा (माले), भाकपा, माकपा और एसयूसीआइ ने रेलवे स्टेशन परिसर से मार्च निकाल कर मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. मार्च के बाद समाहरणालय चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

तसवीर-पुतला दहन करते वामपंथी नेतातसवीर-12मार्च निकाल कर जलाया पुतलाबेगूसराय (नगर). ओबामा की भारत यात्रा के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत भाकपा (माले), भाकपा, माकपा और एसयूसीआइ ने रेलवे स्टेशन परिसर से मार्च निकाल कर मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. मार्च के बाद समाहरणालय चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पुतला दहन किया. इस मौके पर सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, भाकपा (माले) के चंद्रदेव वर्मा, माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह, दीपक सिन्हा, मो अस्मान, धर्मेंद्र कुमार, रामभजन सिंह, रामकल्याण सिंह, सुरेश यादव, सुरेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता और संप्रभुता के प्रतीक दिवस पर वैसे लोग को बुलाया जा रहा है. जिसने दुनियां के अनेकानेक देशों की संप्रभुता पर कुठाराघात किया है. वामपंथी पाटियां राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा का प्रतिवाद करती हैं.

Next Article

Exit mobile version