बांटे गये तीन करोड़ के ऋण
बेगूसराय (नगर) : बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत की अध्यक्षता में टाटा मोटर्स के सौजन्य से मेगा ट्रक ऋण वितरण शिविर का आयोजन जुबली ढाबा में किया गया. इस मौके पर ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा मात्र तीनों दिनों के भीतर 17 खाताओं के ऋणधारियों को तीन करोड़ की राशि वितरित […]
बेगूसराय (नगर) : बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत की अध्यक्षता में टाटा मोटर्स के सौजन्य से मेगा ट्रक ऋण वितरण शिविर का आयोजन जुबली ढाबा में किया गया. इस मौके पर ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा मात्र तीनों दिनों के भीतर 17 खाताओं के ऋणधारियों को तीन करोड़ की राशि वितरित की गयी.
बैंक के अध्यक्ष श्री शेखावत ने कहा कि हमारा बैंक बिहार के छोटे से लेकर बड़े ऋण की सभी सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि व सेवा को मद्देनजर रखते हुए सरकारी योजनाओं से लेकर बड़े–बड़े व्यवसाय के हरेक ऋण को गांवों से लेकर शहर तक सभी सीमाओं तक प्रदान करना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है. उन्होंने 30 सितंबर तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया.
मौके पर बैंक के महाप्रबंधक एससी कार, क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत सामल, पीके जायसवाल, नवनीत कुमार, रंजन कुमार, साकेत कुमार, सुनील कुमार, भूपेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.