कल होगा जागरण महोत्सव, तैयारी पूरी
बेगूसराय (नगर). शहर के हीरा लाल चौक स्थित बिहारी लाल दुर्गा स्थान के प्रांगण में 16वें जागरण महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी को किया गया है. मौके पर इलाहाबाद के कलाकार इसरत जहां व पटना के कलाकार विजय सोनी भाग लेंगे. इसके अलावा कानपुर के कलाकारों के द्वारा विशेष प्रकार की झांकी भी निकाली जायेगी. […]
बेगूसराय (नगर). शहर के हीरा लाल चौक स्थित बिहारी लाल दुर्गा स्थान के प्रांगण में 16वें जागरण महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी को किया गया है. मौके पर इलाहाबाद के कलाकार इसरत जहां व पटना के कलाकार विजय सोनी भाग लेंगे. इसके अलावा कानपुर के कलाकारों के द्वारा विशेष प्रकार की झांकी भी निकाली जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गोपाल प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र साह, गोपाल साह, सचिव कृष्ण मोहन पप्पू, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रिंस समेत अन्य लोग लगे हुए हैं.