चोरों से ग्रामीण परेशान
बखरी. थाना क्षेत्र के गंगरहों गांव में इन दिनों लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण परेशान व चिंतित हैं. गांव के किसान ललित महतो ने बताया कि मेरे खेत में छह कट्ठे में आलू की फसल लगी थी, जिसे रविवार को चोरों ने खोद लिया. वहीं, गंगरहों चौक से लाल बहादुर महतो की नयी साइकिल […]
बखरी. थाना क्षेत्र के गंगरहों गांव में इन दिनों लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण परेशान व चिंतित हैं. गांव के किसान ललित महतो ने बताया कि मेरे खेत में छह कट्ठे में आलू की फसल लगी थी, जिसे रविवार को चोरों ने खोद लिया. वहीं, गंगरहों चौक से लाल बहादुर महतो की नयी साइकिल सोमवार की देर शाम चोरों ने गायब कर दिया. इस मामले की जानकारी बखरी थाने को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल मामले की छानबीन कर रही है.