बेगूसराय(नगर). आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया. मौके पर बंदियों के पास से एसपी ने आधा दर्जन मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किया. मौके पर सदर एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र समेत सभी डीएसपी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
छापेमारी होने से बंदियों में अफरा-तफरी मच गयी. मंडल कारा में बंदियों के पास से मोबाइल व रुपये मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि छापेमारी में मोबाइल मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है.