पीट-पीट कर युवक की हत्या
मंसूरचक. मंसूरचक थाना क्षेत्र की गोबिंदपुर दो पंचायत के अहियापुर निवासी रामकेश्वर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पासवान को अज्ञात लोगों ने सोमवार की सुबह में पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के पिता रामकेश्वर पासवान ने दलसिंगसराय थाने में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि मेरा पुत्र हरियाणा में काम करता था. वह […]
मंसूरचक. मंसूरचक थाना क्षेत्र की गोबिंदपुर दो पंचायत के अहियापुर निवासी रामकेश्वर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पासवान को अज्ञात लोगों ने सोमवार की सुबह में पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के पिता रामकेश्वर पासवान ने दलसिंगसराय थाने में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि मेरा पुत्र हरियाणा में काम करता था. वह कुछ दिन पूर्व गांव आया था. सोमवार की सुबह में जब वह शौच के लिए जा रहा था, तो अज्ञात लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट व गाली-ग्लौज किया गया. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर उसे इलाज के लिए दलसिंगसराय अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने बछवाड़ा थाना कांड संख्या 10/15 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.