उपडाकघर से सामान व कागजात की चोरी
चोरों ने खिड़की तोड़ कर दिया घटना को अंजाम गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के आगे स्थित उपडाकघर में सोमवार की रात चोरों के द्वारा खिड़की तोड़ कर हजारों रुपये का कीमती सामान व सरकारी कागजात चुरा लिया गया. घटना के बारे में उपडाकपाल संजय कुमार ने बताया कि जब मंगलवार की सुबह नौ […]
चोरों ने खिड़की तोड़ कर दिया घटना को अंजाम गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के आगे स्थित उपडाकघर में सोमवार की रात चोरों के द्वारा खिड़की तोड़ कर हजारों रुपये का कीमती सामान व सरकारी कागजात चुरा लिया गया. घटना के बारे में उपडाकपाल संजय कुमार ने बताया कि जब मंगलवार की सुबह नौ बजे डाकघर खोल कर रूम में प्रवेश किया, तो अंदर रखे कंप्यूटर का मॉनीटर, सीपीयू, एक स्कैनर, स्टांप टिकट, कुछ कैश, कई पासबुक समेत अन्य सामान गायब पाये गये. घटना की जानकारी विभागीय अधिकारी व स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी गयी. थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि उपडाकपाल के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.