24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्रवचन प्रारंभ

चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रममटिहानी. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा केएल उच्च विद्यालय, मटिहानी के प्रांगण में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रवचन प्रारंभ हुई.गायत्री महायज्ञ को लेकर 108 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने मंगलवार को खोरमपुर गंगाघाट से जल भर कर कलश शोभायात्रा निकाली. हाथी,घोड़ा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 5:02 PM

चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रममटिहानी. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा केएल उच्च विद्यालय, मटिहानी के प्रांगण में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रवचन प्रारंभ हुई.गायत्री महायज्ञ को लेकर 108 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने मंगलवार को खोरमपुर गंगाघाट से जल भर कर कलश शोभायात्रा निकाली. हाथी,घोड़ा एवं गाजा-बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में हरिद्वार से आये अनुराग शुक्ला, दिव्यांश मौर्य, ब्रजेश राय,पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी राजेश, अनिल राय, रामरतन चौधरी, हीरा सिंह,अनिल चौधरी, शंभु कुमार सिंह,लक्ष्मण राय सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. वही हरिद्वार से आये टोली नायक देवता प्रसाद शर्मा ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए पांच सूत्री गौ,गंगा,गीता,गायत्री व गुरु की पूजा -अर्चना होगी.

Next Article

Exit mobile version