भाकपा का हुआ शाखा सम्मेलन

बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के वॉक विशनपुर में एवं कटहरी में भाकपा का शाखा सम्मेलन आयोजित हुआ. वॉक विशनपुर में 15वां शाखा सम्मेलन अध्यक्ष मंडली सुरेश महतो, राजेंद्र पासवान, देवनंदन महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अंचलमंत्री जयप्रकाश मंडल,पर्यवेक्षण पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद मौजूद थे. नये नेतृत्व के चुनाव में गुरु चरण साह शाखामंत्री बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 5:02 PM

बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के वॉक विशनपुर में एवं कटहरी में भाकपा का शाखा सम्मेलन आयोजित हुआ. वॉक विशनपुर में 15वां शाखा सम्मेलन अध्यक्ष मंडली सुरेश महतो, राजेंद्र पासवान, देवनंदन महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अंचलमंत्री जयप्रकाश मंडल,पर्यवेक्षण पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद मौजूद थे. नये नेतृत्व के चुनाव में गुरु चरण साह शाखामंत्री बनाये गये. वही, अंचल सम्मेलन के लिए बनाये प्रतिनिधि मंडल में परमेश्वर मंडल, देवानंद महतो,सुरेश महतो, राजेंद्र पासवान चयन किये गये. वही कटहरी पंचायत में 7वां शाखा सम्मेलन कॉमरेड तनवीर अहमद के दरवाजे पर हुई.जिसमें झंडोत्तोलन शाखामंत्री मो रुस्तम ने किया. वही शोक प्रस्ताव अर्जुन दास पेश किया.उद्घाटन भाषण कॉमरेड तनवीर अहमद ने दिया.नये नेतृत्व का चुनाव में मो रुस्तम शाखा मंत्री,धर्मदेव साह, जगदीश मोची सहायक शाखा मंत्री बनाये गये.अंचल सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि मंडल का चयन किया गया.जिसमें जयप्रकाश साह, मिथिलेश साह, जगदीश मोची, धर्मदेव साह,समशुल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version