अक्षर आंचल मेले का आयोजन
भगवानपुर. मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय उर्दू , बनबारीपुर और प्राथमिक विद्यालय विकास सुलतान में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता सह अक्षर मेले का आयोजन किया गया. केआरपी मणि कुमारी की देख-रेख में किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक नीना कुमारी व कर्मशीला कुमारी ने […]
भगवानपुर. मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय उर्दू , बनबारीपुर और प्राथमिक विद्यालय विकास सुलतान में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता सह अक्षर मेले का आयोजन किया गया. केआरपी मणि कुमारी की देख-रेख में किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक नीना कुमारी व कर्मशीला कुमारी ने किया. मेले में नवसाक्षर महिलाओं को अक्षर एवं शब्द ज्ञान कराया गया.साथ ही अंधविश्वासों का परदाफाश, रंगोली, संगीत प्रतियोगिता की गयी.मौके पर प्रखंड लोकशिक्षण सचिव रंजन कुमार,लेखापाल रूपक कुमार सहित टोला सेवक उपस्थित थे.