संकुल स्तरीय अक्षर मेला आयोजित
मंसूरचक.महादलित अल्पसंख्यक अक्षर मेला का आयोजन संकुल स्तरीय मध्य विद्यालय, नैयपुर के प्रांगण में किया गया.जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रधान सुनीता कुमारी ने किया. उद्घाटन संकुल समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने किया. महिलाओं ने अक्षर पहचान,रंगोली अंक दौड़ में भी भाग लिया. प्रथम पुरस्कार मीना देवी, द्वितीय मंजू देवी व तृतीय कंचन देवी ने प्राप्त किया.मौके […]
मंसूरचक.महादलित अल्पसंख्यक अक्षर मेला का आयोजन संकुल स्तरीय मध्य विद्यालय, नैयपुर के प्रांगण में किया गया.जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रधान सुनीता कुमारी ने किया. उद्घाटन संकुल समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने किया. महिलाओं ने अक्षर पहचान,रंगोली अंक दौड़ में भी भाग लिया. प्रथम पुरस्कार मीना देवी, द्वितीय मंजू देवी व तृतीय कंचन देवी ने प्राप्त किया.मौके पर केआरपी सुजीत कुमार, रामबाबू झा, मो ईशा, रामाश्रय चौरसिया, मुसरत प्रवीण सहित आदि मौजूद थे. वही कार्यक्रम का समापन प्रखंड सचिव के द्वारा किया गया.