251 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में बुधवार को महारानी माता के मंदिर का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. इस मौके पर 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली.शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकली.जो विभिन्न मोहल्ले से होते हुए रजौड़ा बाजार घूमते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. इस अवसर पर मुखिया सरोज कुमार, प्रसिद्ध पशु […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में बुधवार को महारानी माता के मंदिर का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. इस मौके पर 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली.शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकली.जो विभिन्न मोहल्ले से होते हुए रजौड़ा बाजार घूमते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. इस अवसर पर मुखिया सरोज कुमार, प्रसिद्ध पशु चिकित्सालय डॉ अजित कुमार आदि उपस्थित थे. वही डॉ अजित कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को मां महारानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है.जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.